रुद्रपुर, मई 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। लंबित मांगों को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के बैनर तले जिले भर से पहुंचे शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद शिक्षकों ने एडीएम अशोक कुमार जोशी को एक ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह ने कहा कि राज्याधीन पदों में एससी-एसटी वर्ग के प्रतिनिधित्व का आंकलन करने को गठित जस्टिस इरशाद हुसैन कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। साथ ही वर्ष 2019 के बाद लागू नए रोस्टर से उत्पन्न समस्याओं के समाधान, विभागीय पदोन्नति में न्यूनतम प्रतिनिधित्व करने, एसोसिएशन को विभागीय स्तर पर मान्यता देने तथा प्राथमिक से माध्यमिक स्तर तक सभी रिक्त शिक्षकीय पदों को शीघ्र भरने की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त छात्रवृत्ति आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग भी प्रमुखता ...