अल्मोड़ा, सितम्बर 24 -- चौखुटिया। क्षेत्र की लंबित मांगों को लेकर मंगलवार को गेवाड़ विकास समिति ने तहसील में प्रदर्शन किया। एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर मांगों को याद दिलाया। साथ ही 29 अक्टूबर से सामूहिक आंदोलन का ऐलान किया। आक्रोश गेवाड़ विकास समिति के सदस्यों का कहना है कि सीएम ने क्षेत्र की 14 विकास योजनाओं की घोषणा की थी। इसमें सीएचसी में बेड बढ़ाने, डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाने, डिग्री कॉलेज में विषय, शहीद के नाम सड़क, रामगंगा नदी में बाढ़ सुरक्षा कार्य, मोटर मार्गों को जोड़ पुल निर्माण, सड़कों के सुधारीकरण, न्यौनी में एक किमी नहर, कोट्यूडा ताल तक सड़क, चैत्राष्टमी मेले को बजट, पीएचसी मासी के उच्चीकरण आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...