गुमला, नवम्बर 21 -- गुमला, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के बैनर तले जेएसएलपीएस (पलाश) कर्मियों ने शुक्रवार से अपनी पांच सूत्री लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। अपने मांगों के समर्थन में हड़ताली जेएसएलपीएस कर्मियों ने चंदाली स्थित समाहरणालय परिसर में अपने मांगो को लेकर धरना-प्रर्दशन किया। उधर, हड़ताल के चलते ग्रामीण स्तर पर चल रहे कई विकास और आजीविका संबंधित कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं।संघ के जिलाध्यक्ष नागेंद्र गोप ने बताया कि संगठन की मुख्य मांगों में जेएसएलपीएस के सोसाइटी एक्ट को समाप्त कर कर्मचारियों को राज्य कर्मी का दर्जा देने, एनएमएमयू पॉलिसी को शीघ्र लागू करने, प्रखंड स्तर के एल-जेएसएलपीएस (पलाश) कर्मियों और एल-आठ श्रेणी के कर्मियों को अनुभव के आधार पर पदोन्नति देना शामिल है। इसके साथ ही राज्य स...