बोकारो, फरवरी 14 -- झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंप्लॉई फेडरेशन के तत्वाधान में राज्य के सरकारी कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत सिंह के नेतृत्व में जिला में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। चास प्रखंड अध्यक्ष डॉ. रवि भूषण ने गुरूवार को चास प्रखंड में इस अभियान की शुरुआत की। जिसमें प्रखंड के सैंकड़ों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।इस हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य कर्मचारियों के ज्वलंत व न्याय उचित मांग से सरकार को अवगत कराने के लिए सामूहिक ज्ञापन सौपना है। जिसमें संगठन की ओर से वर्तमान सरकार के समक्ष अपने चार्टर्ड ऑफ डिमांड में शिक्षक संवर्ग को अन्य राज्य कर्मियों की भांति एमएसीपी का लाभ प्रदान करना, राज्य कर्मियों के सेवानिवृति की उम्र को 62 वर्ष करना व केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भता का लाभ देना प...