रुद्रपुर, नवम्बर 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। लंबित मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुक्रवार को सातवें दिन भी जारी रहा। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विकास भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बीते वर्ष फरवरी माह में प्रदेशव्यापी हड़ताल के दौरान मुख्यमंत्री आवास पर दिए गए आश्वासनों पर अब तक कोई अमल नहीं हुआ। संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष रुचिता घई ने बताया कि 7 मार्च 2024 को निदेशालय में हुई बैठक में मानदेय वृद्धि को लेकर समिति गठित करने की घोषणा की गई थी, लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई। उन्होंने मांग की कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करते हुए उनका मानदेय...