बोकारो, दिसम्बर 16 -- पेटरवार। पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्रों में कार्यरत आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी अपनी लम्बे समय से लंबित मांगों एवं बकाया भुगतान को लेकर बीते छह दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में धरना दे रहे हैं। इस दौरान धरना दे रहे कर्मियों के बीच गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो मंगलवार को धरना स्थल पर पहुंचकर धरना दे रहे आउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों का समर्थन किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनकी मांगों को जायज बताया। इस मामले को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हो रहे इस अन्याय को तत्काल समाप्त करते हुए उनकी सभी लंबित मांगों का अविलंब भुगतान सुनिश्चित किया जाए, ताकि वे बिना मानसिक दबाव के जनसेवा का कार्य कर सकें। कहा कि ...