अल्मोड़ा, जनवरी 21 -- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मागों के निराकरण की गेट मीटिंग की। सरकार से कर्मचारियों के हित में जल्द मागों को पूरा करने की अपील की। बुधवार को कर्मचारियों ने नारेबाजी कर विरोध जताया। कहा कि अपनी मांगों के लिए वह आंदोलन में डटे रहेंगे। बताया कि 31 जनवरी तक गेट मीटिंग की जाएगी। सात फरवरी को जनपद स्तर पर धरना कार्यक्रम और डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के ज्ञापन भेजा जाएगा। 21 फरवरी को देहरादून में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं हुईं तो 22 फरवरी से 31 मार्च तक क्षेत्रीय विधायकों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने के बाद 13 मार्च को देहरादून में रैली निकाली जाएगी। यहां ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री दलीप भंडारी, जिलाध्यक्ष ...