एटा, अप्रैल 29 -- एटा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क शुरू कर दिया है। सोमवार को आधा दर्जन विद्यालयों में जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों से शिक्षकों से संपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का अनुरोध किया। जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि एक मई को अलीगढ़ में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन में जनपद से अधिक से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को ले जाने का प्रयास है। उसके लिए जनसंपर्क आज से शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि धरना प्रदर्शन में संगठन की मांग पुरानी पेंशन, सेवा सुरक्षा धारा 21, धारा 18, 12 की बहाली, विनियमितिकरण, सेवानिवृत शिक्षकों के पेंशन, जीपीएफ प्रकरण का निस्तारण शामिल है। जिलाध्यक्ष ने...