हल्द्वानी, सितम्बर 7 -- हल्द्वानी, संवाददाता। उत्तराखंड सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स फोरम की मासिक बैठक में कार्मिकों ने लंबित मांगों के निराकरण में की जा रही हीलाहवाली पर रोष जताया। रविवार को बैठक में मौजूद वक्ताओं ने शासन स्तर पर लंबित कार्रवाई को जल्द पूरा करने की मांग उठाई। कहा कि इसके सेवानिवृत कार्मिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। बद्रीपुरा संघ भवन में हुई बैठक में सेवानिवृत्त कार्मिकों की एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि के सम्बंध में वर्ष 2023 से दिये जाने के लिए आदेश में संशोधन कर उत्तरप्रदेश और केन्द्र सरकार की तरह वर्ष 2006 से दिये जाने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त कम्यूनिकेशन राशिकरण की कटौती 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष 8 माह करने की भी मांग की गई। बताया कि हल्द्वानी में गोल्डन कार्ड की सुविधाओं के अनुपालन में कठिनाइयां आ रही है। चे...