बांदा, जुलाई 17 -- बांदा। संवाददाता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित प्रार्थना पत्र डीएम कार्यालय में सौंपा। कहा कि उप्र में राज्य कर्मचारियों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ओपीएस बहाल की जाए और एनपीएस के अंतर्गत सेवानिवृत्त कार्मिकों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा प्रदान की जाए। ऐसे कार्मिक जिनके पदों का विज्ञापन 28 मार्च 2005 से पूर्व विज्ञापित किया गया है। नियुक्ति एक अप्रैल 2005 के बाद हुई है, उनको पुरानी पेंशन योजना से जोड़ा जाए। राज्य सरकार द्वारा एक पक्षीय रूप से समाप्त किए गए विभिन्न प्रकार के भत्तों को अविलंब बहाल किया जाए। इस दौरान अवधेश कुमार सिंह, मुबारक अली, हरिराम अवस्थी, लाल बहादुर सिंह, आशा मिश्रा, विद्याभूषण सिंह पटेल, शिवओम गर्ग, राकेश कुमार विश्वकर्मा, आलोक दीक्षित, मनोज कुमार, ब...