एटा, नवम्बर 15 -- अलीगंज तहसील परिसर में शनिवार को लेखपालों ने अपनी लंबित समस्याओं, आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। लेखपालों का यह आंदोलन प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित किया गया। लेखपाल संघ जिलाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से लेखपाल वर्ग की समस्याएं लगातार अनसुनी की जा रही हैं। नौ वर्ष से पद पर कार्यरत लेखपालों की शैक्षणिक योग्यता संशोधन और पदनाम परिवर्तन की मांग अभी तक लंबित है। साथ ही प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी विसंगति दूर करने, विशेष वेतन भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह करने, स्टेश्नरी भत्ता 100 से बढ़ाकर 1000 रुपये करने, नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन भत्ता देने जैसी अनेक मांगें लंबे समय से लंबित हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शासन स्तर पर कई दौर की बैठकें और ...