मुंगेर, नवम्बर 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि एआइआरएफ और ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू), कोलकाता के संयुक्त आह्वान पर सोमवार को ईआरएमयू, ओपन लाइन शाखा जमालपुर की ओर से स्थानीय जमालपुर स्टेशन के क्रू लॉबी परिसर में लंबित मांगों के समर्थन में नुक्कड़ सभा आयोजित कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शकारियों का नेतृत्व केंद्रीय संगठन मंत्री सत्यजीत कुमार ने की, तथा सभा की अध्यक्षता शाखा के उपाध्यक्ष राजेश कुमार और संचालन शाखा सचिव शिव दयाल मंडल किया। कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्री मांगों को पूरा कराने के लिए पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता और पूर्व रेलवे कोलकाता के जीएम साहब से गुहार लगायी। मौके पर केंद्रीय संगठन मंत्री सत्यजीत कुमार ने कहा कि हमारी लंबित मांगों को लगातार अनदेखी की जा रही है। अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर लंबित मांगे...