गढ़वा, मई 6 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख नारायण यादव की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की गई। बैठक में बैंक कर्मी को छोड़कर सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे । बैठक में बारी-बारी से विभिन्न विभागों से संबंधित विस्तार से चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया। उनमें लंबित मनरेगा योजना को बंद कर नई योजना की स्वीकृति प्रदान करने का प्रस्ताव पारित किया गया। निर्देश दिया गया कि योजना की मजदूरी का लाभ पति-पत्नी को ही मिलना चाहिए। आवास योजना का पहले भुगतान प्राप्त करने के बावजूद वैसे लाभुक जो आवास निर्माण कार्य नहीं कर रहे हैं उन्हें चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कराकर पैसे की वसूली करने का आदेश दिया। वहीं बीडीसी सदस्यों द्वारा जन वितरण प्रणाली की मनमानी पर कई सवाल उठाए गए। जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश...