औरंगाबाद, जुलाई 23 -- सिंचाई विभाग में कार्यरत करीब 50 मौसमी मेठों मजदूरों को पिछले तीन महीनों से उनकी मजदूरी नहीं मिली है। इसी समस्या को लेकर बब्बन सिंह की अध्यक्षता में सभी कर्मी स्थानीय जनसेवक लोजपा रा.के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्र के कार्यालय पहुंचे और अपनी पीड़ा साझा की। मजदूरों ने बताया कि वे विगत कई दिनों से विभागीय कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके हैं, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। खेतों में काम का समय सिर पर है, मगर उनके पास न तो कोई पूंजी बची है और न ही आय का कोई अन्य साधन। विभाग की अनदेखी से वे काफी परेशान हैं। चन्द्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिंचाई विभाग के नवपदस्थापित कार्यपालक अभियंता से फोन पर वार्ता की और मजदूरी का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। कार्यपालक अभियंता ने भरोसा दिलाया कि मामले ...