रांची, जुलाई 6 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के लंबित प्रोन्नति के मुद्दे पर राज्यव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में रविवार को झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जुटान) की बैठक जगदीश लोहरा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सहायक प्राध्यापकों की प्रोन्नति में हो रहे असाधारण विलंब की निंदा की गई। सभी में घोर आक्रोश है और अधीरता बढ़ती जा रही है। नियमानुसार पीएचडी के साथ सेवा में आने वालों को वर्ष 2023 में और बिना पीएचडी के सेवा में आनेवालों को 2025 के मार्च में यूनिवर्सिटी प्रोफेसर बन जाना था। शिक्षकों ने इस पर आक्रोश व्यक्त किया कि जिस मंथर गति से काम हो रहा है, उस गति से सभी लोग बिना उचित प्रोन्नति के ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि अब अविलंब प्रोन्नति के लिए निरंतर प्...