रांची, जुलाई 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकों के वर्ष 2008 से लंबित प्रमोशन की मांग को लेकर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उच्चतर और तकनीकी शिक्षा के प्रधान सचिव एवं निदेशक से गुरुवार से मिला। संघ के अध्यक्ष डॉ डीके सिंह और महासचिव डॉ अमूल्य सुमन बेक ने इस संबंध में नियमों की चर्चा करते हुए अबतक की गई प्रक्रियाओं के बारे में निदेशक को बताया। कहा कि प्रोन्नति नहीं मिलने के कारण विवि के शिक्षक न सिर्फ अर्थिक क्षति और मानसिक रूप से परेशान हैं, अन्य जगहों के शैक्षणिक और प्रशासनिक पदों पर निकलने वाले नियुक्तियों के लिए आवेदन देने से भी वंचित हो जा रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में डॉ संजय सिंह, डॉ मुकुंद रविदास, डॉ मासूफ अहमद, डॉ अमूल्य सुमन बेग शामिल थे।

हिंदी ह...