सुल्तानपुर, नवम्बर 27 -- सुलतानपुर,संवाददाता। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की याचिका समिति के सभापति अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद अमेठी व सुलतानपुर के याचिका समिति विधान परिषद के समक्ष उठाए गए जनहित के प्रकरणों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह और सीडीओ अंकुर कौशिक ने सभापति समिति का पुष्पगुच्छ व ओडीओपी मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया। सभापति ने अमेठी के कुल सात विभागों लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, उद्यान विभाग, ग्राम विकास विभाग, पर्यटन विभाग से सम्बन्धित याचिका समिति के समक्ष विधान परिषद सदस्यों ने समय-समय पर उठाए गए जनहित के प्रकरणों से सम्बन्धित अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। सदस्य की ओर से पीडल्यूडी ...