सीतापुर, नवम्बर 24 -- सीतापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अंतर्गत पॉक्सो अधिनियम की धाराओं, रेप विक्टिम व दहेज हत्या के मामलों में मृतका के नाबालिग बच्चों को आर्थिक क्षतिपूर्ति प्रदान कराए जाने के लिए जिला स्तर पर गठित जिला संचालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एजेण्डा प्रस्तुत करते हुये जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल ने 78 प्रकरण समिति के समक्ष प्रस्तुत किये, जिनके नियमानुसार निस्तारण के संबंध में चर्चा की गयी। ‎जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पुलिस व मेडिकल स्तर पर लंबित प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रकरणों को जिला संचालन समिति के स्तर पर अग्रसारित किया जाये। जिला संचालन समिति के स्तर पर लंबित प्रकरणों में कार्य...