सीतापुर, अक्टूबर 5 -- सीतापुर, संवाददाता। उप्र विधान सभा परिषद की याचिका समिति की बैठक सभापति अशोक अग्रवाल के सभापतित्व में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिले से संबंधित 23 प्रकरण प्रस्तुत किये गये। समिति द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त प्रकरणों पर बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। समिति के सभापति अशोक अग्रवाल ने कहा कि जिन प्रकरणों पर शासन स्तर पर कार्यवाही अपेक्षित है उन्हें शासन को सन्दर्भित करते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा नियमित रूप से अनुश्रवण भी किया जाये, जिससे प्रकरण शीघ्र निस्तारित हो सकें। समिति के सदस्य अनूप कुमार गुप्ता ने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि जनपद के सर्वांगीण विकास के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। ब...