उरई, दिसम्बर 24 -- उरई। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव ने कहा कि सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत बेरोजगार युवाओं को 5 लाख रुपये तक की परियोजनाओं हेतु 4 वर्षों तक शत-प्रतिशत ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अनुदान भी दिया जा रहा है। डीएम ने बैंक अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण तीन दिन के भीतर हर हाल में किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किय...