लखनऊ, जुलाई 29 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय (गुट) शिक्षकों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण को लेकर 31 जुलाई डीआईओएस कार्यालय (शिक्षा भवन) पर धरना देगा। संगठन के जिला अध्यक्ष गणेश शंकर मिश्रा का कहना है कि तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, आमेलित शिक्षकों को पुरानी पेंशन में शामिल करने, कैशलेस इलाज एवं शिक्षकों की दूसरी समस्याएं और लंबित प्रकरणों को लेकर धरना व प्रदर्शन होगा। प्रदेश संयुक्त मंत्री मिथलेश पाण्डेय ने बताया कि धरने के दौरान मुख्यमंत्री को सम्बोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन डीआईओएस को दिया जाएगा। उन्होंने धरने में ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों से शामिल होने की गुहार लगायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...