कौशाम्बी, जुलाई 31 -- मंझनपुर। संवाददाता डीएम मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को एनआईसी सभागार में बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, जिला बाल कल्याण व संरक्षण समिति की भी समीक्षा की। सदस्य किशोर न्याय बोर्ड एवं अध्यक्ष बाल कल्याण समिति को निर्देश दिया कि लंबित प्रकरणों का निस्तारण जल्द कराएं और बच्चों का परिवार में पुनर्वासन कराएं। माह जुलाई में बाल विवाह से रेस्क्यू की गई, बालिका का कसिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन कराते हुए उसे बैग, कॉपी, किताब, ड्रेस आदि उपलब्ध कराया जाए। बाल विवाह से मुक्त बालिकाओं को मंझनपुर विकास खंड में जागरूकता कैम्प का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया जाए। निर्देश दिया कि जो बालिकाएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए नामांकन एवं आवासीय व्यवस्था के लिए बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत होती हैं तो उन्हें...