पटना, जनवरी 20 -- भवन निर्माण सचिव कुमार रवि ने लंबित परियोजनाओं के निर्माण में देरी करने वाले संवेदकों को डिबार करने का निर्देश दिया है। वे मंगलवार को अधिवेशन भवन में भवन निर्माण विभाग से जुड़ी भवन निर्माण परियोजनाओं की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में विभाग के अपर सचिव, संयुक्त सचिव, मुख्य अभियंता सहित अन्य कई पदाधिकारी रहे। बैठक के दौरान प्रशासी विभागों की योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने, कार्य योजना के अनुसार पीछे चल रही योजनाओं को तेजी से पूरा करने एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए गहन समीक्षा की गई। विभिन्न जिलों के मंडल कारा में हो रहे निर्माण को तेजी से पूर्ण करने के लिए कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिया गया। सचिव ने विभिन्न अभियंत्रण महाविद्यालयों में अतिरिक्त भवनों के निर्माण क...