बांदा, सितम्बर 23 -- बांदा। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं के संबंध में बैठक हुई। बैठक में आयुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन संचालित परियोजनाओं-कार्यों को निर्धारित समय के साथ पूरा कराये। लंबित परियोजनाओं एवं कार्यों को मैनपावर बढाकर शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। सोमवार को आयुक्त अजीत कुमार ने उत्तर प्रदेश प्रोजक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जिला कारागार में उच्च सुरक्षा बैरक-12 क्षमता इनक्लोजर वॉल सहित का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चित्रकूट के जिला चिकित्सालय में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लाक का निर्माण कार्य में विलंब होने पर शीघ्र कार्य को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। बां...