बांका, नवम्बर 19 -- बांका। एक संवाददाता समाहरणालय सभागार, बांका में जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों में लंबित पत्रों के निष्पादन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि काफी दिनों से लंबित पत्रों का यथाशीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो। बैठक में सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की वर्तमान स्थिति (यथा स्थिति) का भी विस्तृत जायजा लिया गया। जिला पदाधिकारी ने प्रत्येक विभाग के पदाधिकारियों से चल रही योजनाओं की प्रगति, समस्या एवं आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सभी ...