बांका, सितम्बर 23 -- बांका, एक संवाददाता। समाहरणालय सभागार, बांका में जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवारीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न कार्यालयों में लंबित पत्रों के निष्पादन की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि काफी दिनों से लंबित पत्रों का तत्काल निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, बांका द्वारा आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, बांका, जिला परिवहन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सहित अन्य वरीय जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...