चाईबासा, सितम्बर 3 -- चाईबासा, संवाददाता। सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमिताभ भगत ने प्रखंड में संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना की पंचायत उन्नति सूचकांकों के तहत समीक्षा की। 2022-23 के पहले मनरेगा की स्कीम को नियमानुसार बंद करने का निर्देश देते हुए लंबित एवं अपूर्ण स्कीमों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने लंबित पड़े योजनाओं की भी समीक्षा की और मनरेगा के तहत वहां पर मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार देते हुए कार्य को शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान का निर्माण किया जाएग। इसके लिए गांव की सरकारी जमीन को चिह्नित करते हुए खेल मैदान की प्रक्रिया को शुरू करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा बारिश के कारण आवास निर्माण के धीमी प्रगति को देखते हुए उन्होंने पंचायत सचिव...