पाकुड़, मई 10 -- लिट्टीपाड़ा, एसं। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शुक्रवार को सिमलोंग ओपी थाना का निरीक्षण कर ओपी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण से पहले एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ने ओपी के विभिन्न पंजियों का जांच किया। जिसमे दागी पंजी, अपराध पंजी, जेल से छूटे हुए अपराधियों की पंजी, केस डिस्पोजल, दैनिकी पंजी, ओडी पंजी, गुंडा पंजी, अपराध अनुसंधान पंजी सहित अन्य प्रकार के पंजियों का बारीकी से जांच कर ओपी प्रभारी अरविंद राय को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया कि लंबित कांड, कुर्की जब्ती, वारंट समीक्षा विधि व्यवस्था केस अनुसंधान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सिमलोंग अंतरजिला बोडर होने के कारण पुलिस को सक्रिय होकर क्षेत्र में नियमित रात्रि व दीबा गस्ती ...