पाकुड़, फरवरी 26 -- पाकुड़िया। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में मंगलवार देर शाम को बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने सभी पंचायत कर्मियों के साथ बैठक किया। इस दौरान पंचायतों में चल रहे आवास योजनाओं की समीक्षा की। बीडीओ ने बीपीआरओ त्रिदीप शील एवं प्रखंड समन्यवक कविता मरांडी से अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास, पीएम जनमन आवास से संबंधित पूर्ण एवं लंबित आवासों की समीक्षा की। प्रखंड समन्यवक कविता मरांडी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 में पीएम आवास लक्ष्य के अनुसार 693 में 321 स्वीकृत हो चुका है, जबकि 372 आवास का सर्वे जारी है। वहीं वर्ष 2016 से 21, 22 तक लंबित 189 प्रधानमंत्री आवास, 29 बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास, 2023 -24 के 1013 आबुआ आवास में 216 पूर्ण एवं 797 लंबित है। जबकि 2024-25 में 2159 अबुआ आवास निर्म...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.