गढ़वा, जुलाई 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सांसद विष्णुदयाल ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दो लंबित महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं गया-रफीगंज इमामगंज-डालटनगंज और बरवाडीह चिरिमिरी अंबिकापुर नई रेल लाइन निर्माण से संबंधित विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से ही दोनों महत्वपूर्ण लंबित रेल परियोजनाओं को पूर्ण कराने के लिए संसद में पत्राचार के माध्यम से और रेलवे मंडल संसदीय समिति की बैठकों के माध्यम से लगातार मामले को उठा रहा हूं। पलामू संसदीय क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गया-रफीगंज इमामगंज-डालटनगंज नई रेलवे लाइन परियोजना का शीघ्र कार्यान्वयन किया जाय। यह परियोजना स्वीकृत है लेकिन कम प्राथमिकता के कारण रुकी हुई है। बरवाडीह चिरिमिरी अंब...