कोडरमा, जून 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में दाखिल-खारिज जैसे राजस्व संबंधी मामलों के लंबे समय से लंबित रहने पर उपायुक्त ऋतुराज ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी अंचलों में विशेष राजस्व शिविर आयोजित कराने का निर्देश दिया। झारखंड सेवा गारंटी अधिनियम 2005 के तहत निर्धारित समयसीमा का पालन सुनिश्चित करने और जनता को त्वरित न्याय देने के उद्देश्य से ये शिविर लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को उपायुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह और अपर समाहर्ता पूनम कुजुर ने अंचल कार्यालयों में आयोजित इन शिविरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवेदनकर्ताओं के मामलों का निष्पक्ष और शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की कि वे ऐसे शिविरों में आकर अपने लंबित राजस्व मामलों का समाधान प्र...