आदित्यपुर, जुलाई 19 -- आदित्यपुर। सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह शनिवार को आदित्यपुर जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया। जलापूर्ति योजना के अबतक किए गए कार्यों से उपायुक्त रूबरू हुए वहीं कहा पर अड़चन है उसको लेकर स्थल जाकर निरीक्षण किया। आदित्यपुर जलापूर्ति योजना के तहत सीतारामपुर में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की कार्य प्रगति को देखा। इसके बाद गाजिया से सिंचाई और सीतारामपुर डैम के वाटर लेवल बनाए रखने के लिए स्थापित लिफ्टिंग सिस्टम को भी जाना। निरीक्षण के दौरान उपायुक ने जलापूर्ति योजना की लेटलतीफी के कारणों को जाना और जिम्मेवारी तय करने की बात कही। बता दें कि बीते दिनों जिला में आयोजित बैठक में आदित्यपुर जलापूर्ति योजना की समीक्षा की गई थी। जिसके बाद शनिवार को उपायुक्त ने निरीक्षण किया। उनके साथ अंचलाधिकारी कुमार अर...