गाजीपुर, जनवरी 31 -- गाजीपुर, संवाददाता। शैक्षिक सत्र वर्ष 2024 - 25 में अन्य पिछड़ावर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर) दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति(कक्षा11-12 को छोड़कर) योजना के तहत शिक्षण संस्थान स्तर पर फाइनल सबमिटेड 97 हजार 250 का किया गया है। इसमें अबतक 84 हजार 734 छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को ही अग्रसारित किया गया है। वहीं अभी भी शिक्षण संस्थान स्तर पर 1171 आवेदन पत्र लम्बित प्रदर्शित हो रहा है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि प्रबन्धक, प्राचार्य, प्राचार्य दशमोत्तर शिक्षण संस्थान ( कक्षा 11-12 को छोड़कर) लागिन पर पेण्डिंग प्रदर्शित हो रहे आवेदन पत्रों को तत्काल अग्रसारित कराएं जिससे सीएम डैशबोर्ड पर पूर्ण दिखाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...