मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- मुरादाबाद। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर रनिंग स्टाफ अपनी प्रमुख मांगों को लेकर देशभर में आंदोलनरत है। टीए के सापेक्ष किलोमीटर अलाउंस (केएमए) में 25 प्रतिशत वृद्धि सहित अन्य लंबित मांगों को पूरा न किए जाने के विरोध में मुरादाबाद मंडल में भी लोको पायलटों का 48 घंटे का सामूहिक उपवास बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। उपवास पर रहते हुए भी लोको पायलट अपनी ड्यूटी निभाते हुए ट्रेनों का संचालन कर रहे हैं तथा मुख्यालय पर धरना स्थल पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। आंदोलनकारी कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी जायज मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, उनका विरोध जारी रहेगा। आंदोलन की अध्यक्षता अरविंद कुमार कर रहे हैं। आंदोलन में मंडल मंत्री कामरेड एसके चौरसिया, मंडल अध्यक्ष ...