बेगुसराय, अप्रैल 17 -- बेगूसराय। पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में बेगूसराय जिले के अनुमंडल पुलिस अधिकारी सदर-एक एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारी सदर-दो, अनुमंडल पुलिस अधिकारी तेघड़ा, अनुमंडल पुलिस अधिकारी बखरी एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारी बलिया के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। समीक्षा के क्रम में पुलिस डीआईजी आशीष भारती ने सभी अनुमंडल पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण, अनुसंधान नियंत्रण, वारंट इश्तहार, कुर्की का निष्पादन, बीएनएसएस की धारा 107 की कार्रवाई करने, सीसीए की धारा तीन व 12 के अंतर्गत कार्रवाई करने, कांडों का त्वरित निष्पादन करने समेत अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...