सराईकेला, अक्टूबर 13 -- राजनगर प्रखंड में आयोजित ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमिटी की समीक्षा बैठक में बीडीओ मलय कुमार ने कहा कि वर्ष 2025-26 में कुल 581 केसीसी आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजा गया है, जिसमें कुल 313 ही स्वीकृत हैं, और 268 आवेदन लंबित है। कुल 13 आवेदन अस्वीकृत हुए हैं। लंबित आवेदन का स्क्रूटिनी करके जनसेवक, कृषि पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अक्टूबर माह तक स्वीकृत करेंगे। अग्रणी जिला प्रबंधक वरुण ने शाखा प्रबंधकों से कहा कि बिना किसी ठोस कारण के केसीसी आवेदनों को अनावश्यक रूप से लंबित अथवा अस्वीकृत नहीं करेंगे। डिफाल्टर किसान की सूची प्रखंड को भी उपलब्ध करा दें ताकि आवेदन बैंकों को भेजने से पूर्व प्रखंड में ही जाँच पड़ताल किया जा सके। एलडीएम ने जानकारी दी कि ई-केवाईसी, वित्तीय समावेशन हेतु अक्टूबर माह तक तिथि बढाई गई है। उन्होंने सभी ...