सीवान, फरवरी 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई निर्देश दिए गए। पूर्व के बैठक में भी सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के स्तर पर 442 किसानों का भुगतान लंबित था। जिसे 24 घंटे के अन्दर शून्य करने का निर्देश दिया गया था। इसमें 394 किसानों का भुगतान लंबित पाया गया। इसको लेकर प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी को बीसीओ के माध्यम से 24 घंटे के अन्दर किसानों का लंबित भुगतान कराना सुनिश्चित करने को कहा गया। भुगतान लंबित रखने के संबंध में उनसे शो-कॉज कर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रतिदिन किसानों का भुगतान विभाग द्वारा निर्धारित अवधि 48 घंटे के अन्दर कराना सुनिश्चित करने को कहा गया...