सिमडेगा, अगस्त 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीडीसी दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को सांसद आदर्श ग्राम, आदर्श ग्राम एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिया। विद्युत प्रमंडल को ग्राम हेठमा के 32 टोलों में से 5-6 टोलों में बिजली बहाल करने के लिए तीन माह की समय सीमा तय की गई। ग्रामीण कार्य विभाग को हेठमा पंचायत की 14 प्रस्तावित सड़कों में शेष लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के 3 ग्रामों का डीपीआर दो दिन में उपलब्ध कराने को कहा गया। पंचायती राज विभाग को 15 वें वित्त आयोग की अपूर्ण तीन योजनाएं शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। डीडी...