गाज़ियाबाद, सितम्बर 21 -- गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार की गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट के लोगों ने लंबित कार्यों को लेकर आवास विकास परिषद द्वारा बरती जा रही लापरवाही की शिकायत उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्त एवं प्रशासकीय विलंब समिति के सभापति डॉ. रतनपाल सिंह से की है। शिकायत स्वरूप दिए गए ज्ञापन में सोसाइटी के भवन स्ट्रक्चर की मरम्मत न होना, फायर एनओसी में लापरवाही की शिकायत की है। साथ ही कहा है कि आवास विकास ने मेंटिनेंस ऑफिस का निर्माण भी नहीं कराया है। क्लब हाउस में लिफ्ट अब तक नहीं लगी और शेष नौ लिफ्टों का रखरखाव नहीं किया जा रहा है। सचिव अतुल राय ने बताया सभापति ने आरडब्ल्यूए को तीन अक्तूबर को लखनऊ में आवास आयुक्त के साथ बैठक कराने की बात कही है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अवनीश नाथ त्रिपाठी ने बताया कि सभापति ने आविप और पीवीवीएनएल से बात कर...