बेगुसराय, नवम्बर 25 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय का मंझौल एसडीएम ने मंगलवार को किया औचक निरीक्षण। एसडीएम प्रमोद कुमार के प्रखंड मुख्यालय पहुंचते ही प्रखंड व अंचल कार्यालय में अफरातफरी का माहौल बन गया। एसडीएम ने बीडीओ कार्यालय, अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मनरेगा कार्यालय व प्रखंड कृषि कार्यालय पहुंच उपस्थित कर्मियों से ससमय कार्यालय पहुंच लंबित कार्यों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम नवनिर्मित सीएचसी पहुंचे और अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हेल्थ मैनेजर के समक्ष भवन निर्माण विभाग के लोगों से अस्पताल में फर्नीचर और अन्य जरूरी सामाग्रियों को जल्द से जल्द उपस्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, मनरेगा, कृषि कार्यालय समेत अन्य कार्यालय का निरीक...