मुजफ्फरपुर, जून 4 -- साहेबगज। नगर परिषद के सभागार में बुधवार को वार्ड पार्षद बुंदेल पासवान की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक हुई। इसमें आय-व्यय की संपुष्टि के लिए ईओ रणधीर लाल द्वारा प्रस्ताव पेश किया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई गई। विकास संबंधी परियोजनाओं को गति देने के लिए नगर प्रशासन के रचनात्मक एवं लंबित कार्यों को गति देने का प्रस्ताव पास किया गया। ईओ ने बताया कि सशक्त स्थायी समिति की कार्यवाही पंजी मुख्य पार्षद के पास है। पंजी कार्यालय में जमा करने के लिए मुख्य पार्षद से अनुरोध करने का प्रस्ताव लिया गया। पार्षद अनिल कश्यप, प्रशांत कुमार प्रिंस, किरण चौधरी, माधवी मुकुल, मिथिलेश देवी, प्रभु कुमार, आसमा खातून, मो. भिखारी, मो. नसरूल्लाह आदि थे।...