भागलपुर, जून 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को समीक्षा भवन में विभागीय लंबित कार्यों की समीक्षा की। बैठक में ग्राम कचहरी में लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर विशेष जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने पाया कि जिले में 472 दीवानी और 315 फौजदारी मामले ग्राम कचहरी में लंबित हैं। जिनमें से केवल 85 दीवानी और 47 फौजदारी मामले ही निष्पादित हुए हैं। उन्होंने उन ग्राम कचहरी सचिवों से स्पष्टीकरण मांगने और वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया, जहां मामले निष्पादित नहीं हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम स्तर पर दीवानी मामलों के निष्पादन से फौजदारी मामलों और व्यवहार न्यायालयों पर बोझ कम होगा। बिजली विभाग की समीक्षा में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य पूरा न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। जिलाधिकारी ने लक्ष्य पूरा करने के ...