जहानाबाद, जून 24 -- पुलिस अधीक्षक रात में कई थानों का किया औचक निरीक्षण अरवल, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईमानउल हक के द्वारा सोमवार की रात कई स्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा सदर थाने, रामपुर चौरम थाना, करपी थाना, तेलपा थाना एवं अरवल शहर पुल के चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान थाने के सभी पदाधिकारी की उपस्थिति रात्रि में गस्ती का बयौरा, थाना दैनिकी, हाजत, मालखाना, सीसीटीएनएस, सिरिस्ता कार्यों तथा काण्डों के अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा की गई एवं कार्यों अनुसंधान के ससमय निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अरवल रामपुर चौरम करपी थाना में नीलामवाद के मामला को शीघ्र निष्पादन ...