सीतामढ़ी, नवम्बर 23 -- रुन्नीसैदपुर। एसपी अमित रंजन ने रविवार को रुन्नीसैदपुर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद को निर्देश दिया की हर हाल में रात्रि गश्ती मुस्तैदी के साथ की जाए। उन्होंने थाना के पंजी का अवलोकन किया। लंबित कांडो की समीक्षा के साथ पुराने कांडो के निष्पादन पर जोड़ दिया। साथ ही लंबित कांडो में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी फरार है तो कोर्ट में कुर्की के लिए आवेदन दें। थाना परिसर में साफ-सफाई समेत कई अन्य बिन्दुओ पर जांच किया। मौके पर साइबर डीएसपी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...