पाकुड़, मई 4 -- महेशपुर। थाना प्रभारी विकर्ण कुमार ने शनिवार को एसआइ अमित कुमार राय के साथ बड़कियारी गांव में छापेमारी कर लंबित कांड के नामजद आरोपित रवि मिर्धा एवं लालचांद मिर्धा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपितों का शनिवार को स्वास्थ परीक्षण कराकर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि वर्ष 2017 में दोनों के खिलाफ मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद दोनों फरार चल रहे थे। जिसे न्यायालय के निर्देश पर उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...