भभुआ, अप्रैल 8 -- एसपी ने क्राइम मिटिंग कर दिए जिले के पुलिस अफसरों को निर्देश भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में क्राइम मिटिंग की। अफसरों द्वारा मार्च माह की पेश रिपोर्ट की एसपी ने समीक्षा की। उन्होंने हत्या, लूट, गृहभेदन, नारकोटिक्स, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, वाहन चोरी के कांडों की रिपोर्ट का अवलोकन किया और साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता फैलाने एवं इससे संबंधित केस का जल्द निपटारा करने को कहा। उन्होंने भभुआ व मोहनियां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विशेप प्रतिवेदित कांडों के पर्यवेक्षण में तेजी लाने को कहा। थानाध्यक्षों को कर्मयोगी एप पर प्रशिक्षण प्राप्त करने, सम्मन, कुर्की, एनबीडब्लयू वारंट का शीघ्र ही निप्पादित करने, थानों में विधि कोषांग, लोकशिकायत निवारण कोषांग, महिला हेल...