रांची, मई 20 -- खूंटी, संवाददाता। आईजी अखिलेश झा ने मंगलवार को पुलिस भवन के सभागार में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। मौके पर उन्होंने न्यायालय से संबंधित कार्यों, नक्सल संबंधित कांड, एनडीपीएस संबंधित मामले, महिला एवं पोक्सो से संबंधित मामले एवं चार वर्ष से अधिक समय से लंबित सभी कांडों का विशेष रूप से समीक्षा की। साथ ही कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर आईजी ने जेल से छूटे नक्सलियों एवं पुराने आदतन अपराधियों का नियमित रूप से सत्यापन करने का निर्देश दिया। उन्होंने लंबित कांडों में तेजी से अनुसंधान पूरी कर मामलों के निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, एसडीपीओ तोरपा ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, एसडीपीओ खूंटी वरुण रजक, डीएसपी मुख्यालय अखिल नीतीश कुजूर, प्रशिक्षु डीएसपी रामप्र...