बक्सर, अगस्त 29 -- पेज तीन के लिए ---- पहुंचे एसपी सिरिस्ता, मालखाना, हाजत सहित सम्पूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण किया चुनाव को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनाए रखने को कहा सिमरी, एक प्रतिनिधि। पुलिस कप्तान शुभम आर्य शुक्रवार की शाम अचानक सिमरी थाना पहुंच गए। उन्होंने थाना का निरीक्षण किया। कप्तान जब तक थाने में बने रहे, मातहतों के पसीने छूटते रहे। पुलिस कप्तान के थाना पहुंचते ही पुलिस कर्मियों ने सलामी दी। इसके बाद कप्तान ने थाना की फाइलों का निरीक्षण किया। जो त्रुटियां नजर आईं, उन्हें तत्काल दुरूस्त करने का निर्देश दिया। कप्तान ने थाना सिरिस्ता, मालखाना, हाजत सहित सम्पूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण किया। इस बीच थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। थाना में संधारित सभी पंजियों को हर हाल में अद्यतन रखने का निर्देश दिया। लंबित कांड...