गोपालगंज, दिसम्बर 2 -- -श्रीपुर थाना निरीक्षण के दौरान अनुसंधानकर्ताओं को एसपी ने दी सख्त चेतावनी भू और शराब माफियाओं को चिह्नित कर उनकी सूची न्यायालय को भेजे जाने की कही बात फुलवरिया। एक संवाददाता। लंबित कांडों के निष्पादन में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में संबंधित अनुसंधानकर्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी। उक्त चेतावनी सोमवार की देर शाम श्रीपुर थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी अवधेश दीक्षित ने दी। एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण और शराब बरामदगी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अनुसंधान में तेजी लाने, शराब से संबंधित सूचनाओं का संकलन करने तथा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना प्रत्येक पुलिस पदाधिकारी की जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सहित सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों से कहा कि थाने पर आने वाले फरिया...