बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- लंबित कांडों के निपटारे में तेजी लाएं थानाध्यक्ष क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिये कई दिशा निर्देश फोटो 12 शेखपुरा 03 - अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करते एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में शनिवार को क्राइम मीटिंग की। बैठक में मार्च महीने में की गयी गिरफ्तारियां और कार्रवाई की जानकारी ली। एसपी ने सभी थानों की महीने भर की उपलब्धियों की समीक्षा की। बैठक के दौरान एसपी ने गिरफ्तारी आंकड़ा बढ़ाने, लंबित कांडों का निष्पादन करने, कुर्की वारंट और इश्तेहार का निष्पादन करने के साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर सजग रहने का निर्देश दिया। पेट्रोलिंग में तेजी लाने के साथ वाहन ज...